मुजफ्फरनगर पुलिस को मिली सफलता नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ पांच गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने रामपुर तिराहे के समीप चल रही नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए पांच लोगो को मोके से गिरफ्तार किया । पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में नकली सीमेंट व 2 पिकअप कार भी बरामद की ।    पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी क्राईम दुर्गेश कुमार सिह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चल ही मुहिम के अंतर्गत क्राईम ब्रान्च व छपार पुलिस ने संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही के तहत


 छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोहाना से रामपुर तिराहा रोड पर नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश  करते हुए पांच अभियुक्तो मुदस्सिर पुत्र सिकन्दर बेग निवासी दीन मौहम्मद सूजडू, मारूफ पुत्र फारूख निवासी सिखेडा, मनव्वर पुत्र हसन अब्बास निवासी कृष्णापुरी, आशिक पुत्र आसरीन खान निवासी अम्बा विहार सुजडू  तथा अनिल पुत्र श्यामलाल निवासी रोहाना खुर्द को गिरफ्तार किया ।


पुलिस ने छापामारी के दौरान तैयार नकली सीमेंट व नकली कच्चा सीमेंट व नकली सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने अभियुक्तो की निशानदेही पर 02 गाडी पिकप बरामद की है। जिसमें लदे हुए 183 अपमिश्रित तैयार सीमेंट के कटट भी बरामद किए गए हैं।    एसपी क्राईम दुर्गेश कुमार सिह ने बताया कि इस दौरान नई मन्डी की अग्रसैन विहार कालोनी निवासी फैक्ट्री मालिक राजेश सिंघल, कादिर पुत्र आलम निवासी कृष्णापुरी, अभिषेक निवासी अग्रसैन विहार, मुजम्मिल पुद अब्दुर रशीद निवासी अमरोहा, शामिल राणा पुत्र मुर्तजा  निवासी अनमोल विहार चिलकाना रोड सहारपुर फरार हो गए। पुलिस ने छापामारी मे 183 कटटे नकली सीमेंट मार्का अल्ट्राटेक तैयार,510 खाली कटटे मार्का अल्ट्राटेक,1045 कटटै पत्थर सीमेंट की छनी हुई रोडी, 980 कटटे पत्थर  पीसी हुई राख, 02 टाटा पिकअप गाडी, एक छन्ना, एक फावडा, एक बाल्टी, एक चाकू, एक इलैक्ट्रानिक कंाटा बरामद किया है। पकडे गए आरोपियो के खिलाफ विभिन्न थानो मे मे कई मामलो मे मुकदमे दर्ज है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे इंस्पैक्टर छपार यशपाल सिह, सब इंस्पैक्टर रविशंकर पाण्डेय, सब इंस्पैक्टर शाकीन खाॅ, सब इंस्पैक्टर सतबीर सिह,है.का.रामवीर सिह, का.होमपाल सिह तथा स्वाट टीम प्रभारी सब इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार,का.हरवेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, वकार, विनित कपासिया, शिवम यादव समस्त पुलिसकर्मी व अधिकारी स्वाट टीम शामिल रहे।


Popular posts
कैराना ।ग्राम प्रधान व और सचिव ने की स्कूल के अधूरे पड़े विकास कार्यों पर चर्चा
चित्र
उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय खुलासा )सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, युवाओं को बना रही है आत्मनिर्भर
चित्र
शामली ।(प्रेमचंद वर्मा राष्ट्रीय खुलासा)महर्षि कालू बाबा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया महर्षि के जन्मोत्सव पर किया हवन
चित्र
शामली ।(राष्ट्रीय खुलासा)भनेडा जट में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ एक जना गिरफ्तार एक फरार
चित्र
हरिद्वार । (राष्ट्रीय खुलासा )जिले को डेंगू मुक्त करने के लिए अनेक स्थानों पर लार्वा नष्ट किया
चित्र